नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को विपक्ष के कुछ सदस्यों के टी-शर्ट पहनकर आने और नारेबाजी करने पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
पूर्वाह्न 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन मर्यादा से चलता है, गरिमा से चलता है, सभी सदस्यों को नियमों का पालन करना होता है। उन्होंने कहा कि सदस्यों को नियम 349 पढ़ना चाहिए। उन्हें अपना व्यवहार और आचरण अच्छा रखना चाहिए।
बिरला ने कहा कि विपक्षी सदस्य नारे लगायेंगे, टी-शर्ट पहन कर सदन में आयेंगे, यह उचित नहीं है। सदन नियमों का पालन करते हुये प्रतिष्ठा से चलेगा, चाहे कोई भी हो, सभी को सदन की मर्यादा का पालन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि टी-शर्ट पहने विपक्षी सदस्य सदन से बाहर चले जायें, तभी कार्यवाही चलेगी।
इसके बाद अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी सदस्य सदन की कार्यवाही चलाना नहीं चाहते और उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी।